Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsMotivational Meeting for Students at IGNOU Study Centre in Lohardaga

इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय - डा मोती राम

लोहरदगा के बीएस कालेज में इग्नू स्टडी सेंटर में रविवार को एक अभिप्रेरणा बैठक का आयोजन किया गया। इग्नू के क्षेत्रीय उप निदेशक डा मोती राम ने छात्रों को इग्नू के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह विश्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 20 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता। बीएस कालेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर लोहरदगा में रविवार को शिक्षाथियों की अभिप्रेरणा बैठक आयोजित हुई। इसमें इग्नू रांची के क्षेत्रीय उप निदेशक डा मोती राम ने कहा कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। यहां के शिक्षार्थी विभिन्न जगह से आते हैं। चाहे वह गृहिणी हों, नौकरी पेशा हों, व्यापार करने वाले हों या छात्र हों, सभी के लिए इग्नू में पढ़ने की व्यवस्था भारत सरकार के द्वारा की गई है। उन्होंने विस्तार से इग्नू के बारे में छात्रों को जानकारी दी। नामांकन से लेकर असाइनमेंट बनाने के तरीके परीक्षा फॉर्म भरने री रजिस्ट्रेशन कराने परीक्षा फॉर्म भरने किसी प्रकार की कोई त्रुटि रहने पर सारी जानकारी इग्नू के वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने छात्रों को बताया कि इग्नू तीन भागों में विभक्त है पहला स्टडी सेंटर दूसरा रीजनल सेंटर और तीसरा मुख्य कार्यालय दिल्ली छात्र तीनों से संपर्क स्थापित कर अपना कैरियर को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि छात्रों को लगातार मेहनत करने की जरूरत है। तभी छात्र सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

प्रोफेसर शंभू प्रसाद ने कहा कि इग्नू स्टडी सेंटर में कम संसाधन के द्वारा छात्र बेहतर परिणाम दे सकते हैं। कार्यक्रम में इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ शशि कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया और इग्नू सेंटर के क्रिया क्रियाकलापों के बारे में एक विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा इग्नू के काउंसलर प्रो शंभू प्रसाद, डॉ बीएन शर्मा, डॉ फरहा, प्रो एचपी साहू, प्रो स्नेह कुमार, प्रो कृष्णा प्रसाद एवं इग्नू स्टडी सेंटर के प्रभु तिर्की, सूरज, अरविंद एवं तारामणि देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें