Marwari Women Celebrate Gangaur Festival with Traditional Rajasthani Attire in Lohardaga 18 दिनों से चल रही गणगौर पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsMarwari Women Celebrate Gangaur Festival with Traditional Rajasthani Attire in Lohardaga

18 दिनों से चल रही गणगौर पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न

लोहरदगा में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में गणगौर महोत्सव मनाया। 18 दिनों तक चलने वाली पूजा के बाद, महिलाओं ने ठाकुरबाड़ी तालाब में गणगौर जी की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 2 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
18 दिनों से चल रही गणगौर पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न

लोहरदगा, संवाददाता।मारवाड़ी समाज, लोहरदगा की महिलाओं के द्वारा मंगलवार को अपने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा के साथ गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही 18 दिनों से चल रहा गणगौर पूजा संपन्न हुआ। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और लोकगीत गीत गाते हुए ठाकुरबाड़ी तालाब गुदरी बाजार में गणगौर जी की प्रतिमा को विसर्जन की। यह गणगौर पर्व होली के दूसरे दिन से अपने घरों पर कुंवारी लड़कियां अपने अच्छे मनचाहे वर की कामना को लेकर और नवविवाहित कन्या अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर अपने मायके में पहला गणगौर की पूजा अर्चना करती है। जो कि 18 दिनों तक चलती है। उसके बाद मारवाड़ी महिलाओं के द्वारा अपने प्रामपरिक तरीकों से धूमधाम से विसर्जन किया जाता है। उत्सव लगातार राजस्थान में 18 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। समाज की महिलाओं के द्वारा काफी सुंदर और मनमोहक रूप से गणगौर जी के प्रतिमा को सजाया गया था। पारंपरिक महागणगौर महोत्सव पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

गणगौर जी के विसर्जन पर ममता बंका, अनीता पोद्दार, अंजली सर्राफ, दीपा पोद्दार, मंजू पोद्दार, नेहा अग्रवाल, अंकिता बंका, प्राची केडिया,नीलू शर्मा,रखिया पोद्दार,रितु शर्मा, मीना बंका, निधि बंका, सीमा केडिया, मीनू सिन्हा, रेखा बंका, रश्मि अग्रवाल, संगीता मित्तल, रिशु पोद्दार, कृष्णा केडिया,अंकिता बंका,अंजू सर्राफ, रितु शर्मा, दीप्ति शर्मा, रेनू सराफ, प्रीति बांका, मैगी पोद्दार आदि शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।