Mangalwari Procession in Lohardaga Celebrates Lord Hanuman मंगलवारी जुलूस में जयकारे के साथ डंका बजाते हुए रामभक्त हुए शामिल, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsMangalwari Procession in Lohardaga Celebrates Lord Hanuman

मंगलवारी जुलूस में जयकारे के साथ डंका बजाते हुए रामभक्त हुए शामिल

लोहरदगा में मंगलवार को मंगलवारी जुलूस निकाला गया। अखाड़े के भक्तों ने जयकारे लगाते हुए महावीर झंडा के साथ जुलूस में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 2 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
मंगलवारी जुलूस में जयकारे के साथ डंका बजाते हुए रामभक्त हुए शामिल

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में मंगलवार देर शाम शहर के कई इलाकों में मंगलवारी जुलूस निकाला गया। अखाड़े के श्रीराम- हनुमान भक्तों के द्वारा जय श्रीराम, राम- लखन- जानकी जय बोलो हनुमान की, जय हनुमान के जयकारे के साथ डंका बजाते हुए हाथ में महावीर झंडा लेकर महावीरी अखाड़ों के युवा शामिल हुए।शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान मंदिर गुजरी बाजार के निकट पहुंचकर सामूहिक रूप से डंका बजाया। जयकारे लगाए। इसमें शास्त्री चौक, सुनहला संघ, टंगरा टोली, हटिया गार्डेन ,गुदरी बाजार, रघुनंदन लेन, अपर बाजार, महावीर चौक, अंबेडकरनगर, अग्रवाल मुहल्ला, तिवारी दूरा, लहरी मुहल्ला, महावीर अखाड़े के लोग विशेष रूप से शामिल हुए। यहां तमाम भक्तों ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।