Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाLohrdaga Election Counting Congress Candidate Dr Rameshwar Urwans Victory Celebrated as NDA Supporters Disheartened

मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्येक राउंड के साथ बढ़ता रहा पारा

लोहरदगा में मतगणना केंद्र के बाहर हर राउंड के साथ कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव की बढ़त बढ़ती गई, जबकि आजसू की नीरू शांति भगत लगातार पिछड़ती गईं। समर्थकों ने जीत के बाद आतिशबाजी की और डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 23 Nov 2024 09:09 PM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्येक राउंड की गिनती के साथ ही एक पक्ष में खुशी और दूसरे पक्ष में गम और उदासी गहरी होती चली गई। मतगणना को ले सूर्योदय में साथ ही समर्थक और कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर, जुटने लगे थे। मतगणना केंद्र के बाहर इंडिया गठबंधन और एनडीए द्वारा टेंट लगा कर कार्यकर्तों और समर्थकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। वहीं आजसू प्रत्याशी नीरू शन्ति भगत द्वारा पार्टी के मतगणना केंद्र एजेंटों को तिलक लगाते हुए मतगणना केंद्र भेजने के पश्चात आजसू नेत्री अपने आवास लौट गई। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डा रामेश्वर उरांव लोहरदगा में होटल के कमरे से ही मतगणना की पल-पल की रिपोर्ट पर नजर बनाए रहे। 18 वें राउंड की गिनती पूर्ण होने और जीत सुनिश्चित होने के बाद ही रामेश्वर विजय सर्टिफिकेट लेने मतगणना केंद्र पहुंचे। सर्टिफिकेट लेने के पश्चात समर्थक और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल- माला के साथ स्वागत किया। वहीं मतगणना स्थल पहुंच कर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने डा रामेश्वर उरांव को बधाई दी।

पहले राउंड के बाद लगातार पिछड़ती गईं नीरू

पोस्टल बैलेट और पहले राउंड की गिनती में बढ़त के पश्चात हर राउंड में आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत को मिले मतों का अंतर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को मिले मतों से कम होता चला गया। मतगणना केंद्र के बाहर जहां इंडिया गंठबंधन के समर्थकों में खुशी परवान चढ़ती गई। वहीं एनडीए समर्थक हताश- निराश नजर आए। पांचवें राउंड की गिनती में कांग्रेस की बढ़त के बाद ही समर्थकों द्वारा

आतिशबाजी का दौर शुरु हो गया जो विजय जुलूस के साथ ही खत्म हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी की निर्णायक बढ़त के साथ कांग्रेस खेमे में द

दीवाली और होली का नजारा एक नजर आया। कांग्रेस प्रत्याशी के बढ़त के साथ ही एनडीए प्रत्याशी के टेंट में सन्नाटा पसरने लगा। जैसे-जैसे मतगणना का दौर आगे बढ़ता रहा, डा रामेश्वर उरांव की जीत सुनिश्चित नजर आने लगी, एनडीए समर्थक मतगणना केंद्र के साथ-साथ मतगणना केंद्र के बाहर बनाए गए टेंट से खिसकते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें