पूरे कुड़ू में बिजली आपूर्ति चरमरायी

पूरे कुड़ू प्रखंड में पिछले पांच दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। 24 घंटे में महज दो-तीन घंटे ही बिजली मिल रही है वह भी आधी रात में। बिजली नहीं रहने के कारण यहां का व्यवसाय काफी प्रभावित है । शाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 14 Jan 2020 12:08 AM
share Share

पूरे कुड़ू प्रखंड में पिछले पांच दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। 24 घंटे में महज दो-तीन घंटे ही बिजली मिल रही है वह भी आधी रात में। बिजली नहीं रहने के कारण यहां का व्यवसाय काफी प्रभावित है । शाम होते ही पूरे इलाके में अंधेरा पसर जा रहा है । लाइन नहीं रहने के कारण लोगों का इनवर्टर बैट्री भी चार्ज नहीं हो पा रहा है जिस कारण शाम होते ही अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दे रहे हैं । छोटे-मोटे मील व कुटीर उद्योग काफी प्रभावित है । वही सबसे ज्यादा खामियाजा यहां के छात्र-छात्राओ को उठाना पड़ रहा है। आठवीं बोर्ड से लेकर 12वीं बोर्ड तक के छात्र-छात्राओ का बोर्ड परीक्षा सर पर है । बिजली नहीं रहने के कारण बच्चे परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नही कर पा रहे है। जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रहा है, और उनका भविष्य भी संकट में है । बिजली की हुई बदतर स्थिति को कई लोग सरकार बदलने का दृष्टिकोण से भी देख रहे हैं । लोग का कहना है कि अब सरकार बदल चुकी है पिछले तीन-चार माह पहले बिजली व्यवस्था में जो सुधार हुई थी की लोगों को कब लाइन कटा यह पता भी नहीं चल पा रहा था, लेकिन इन दिनों कब लाइन आ रहा है वह पता नहीं चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें