साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लोहरदगा प्रीमियर लीग संपन्न
लोहरदगा में चार दिवसीय अखिल भारतीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। जेएससीए झारखंड ने कोलकाता को 56 रनों से हराकर खिताब जीता। अरविंद कुमार ने 152 रनों की शानदार पारी...

लोहरदगा, दीपक मुखर्जी। लोहरदगा बीएस कॉलेज परिसर स्थित बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम में आठ मार्च को चार दिवसीय अखिल भारतीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट(लोहरदगा प्रीमियर लीग) भव्यता के साथ संपन्न हो गया। खिताबी मुकाबले में जेएससीए झारखंड ने कोलकाता को 56 रनों से हराकर चमचमाती चांदी के ट्रॉफी पर कब्जा किया, साथ में चार लाख का कैश अवार्ड भी जीत लिया। जेएससीए झारखंड टीम के उद्घाटक बल्लेबाज अरविंद कुमार ने 12 चौक 12 छक्का के मदद से सिर्फ 72 गेंद में 152 रनों की तूफानी पारी खेली। यही जीत का आधार बना। अरविंद कुमार ने मैदान के चारों ओर खूबसूरत शॉर्ट लगाए। दर्शकों का भी उन्हें खूब वही मिला।अरविंद कुमार ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 225 रन बनाने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि के कारण अरविंद कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड मिला है। इस अवार्ड से उसे अलग से 35 हजार रुपए मिले। झारखंड के ही पंकज यादव को स्ट्राइक रेट के आधार पर बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिला। पंकज ने टूर्नामेंट में छह विकेट लिए थे। पर उनका स्ट्राइक रेट प्रति ओवर छह रन का था। बंगाल के सक्षम चौधरी ने सात विकेट लिया था, पर उनका स्ट्राइक रेट प्रति विकेट 12 रन से अधिक था। फाइनल में झारखंड की ओर से श्रेष्ठ सागर ने 19 और विराट सिंह ने 18 रनों की पारी खेली। कोलकाता की ओर से सक्षम चौधरी ने दो, अंकुर और प्रियांशु ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाबी पारी खेलने उतरी कोलकाता की टीम 17 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 36 रन सुप्रोदीप देबनाथ और एसिक पटेल ने 34, दीपक ने 33 और अश्विनी ने 27 रनों की पारी खेली। झारखंड की ओर से बालकृष्णा और अभिषेक यादव ने तीन-तीन और साहिल और रौनक ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। कोलकाता टीम के स्टार खिलाड़ी विशाल भाटी फाइनल मुकाबले में नहीं खेल रहे थे। नेशनल टीम चैन के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था। उसी में वह चले गए थे ।हालांकि, उनके गैर मौजूदगी में भी उन्हें बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व सांसद -सह-लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू, दुर्गेश साहू, हर्षित साहू, इदान साहू, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आलोक कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, सच्चिदानंद चौधरी, लोहरदगा की सीडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी पीएन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा के लिए यह अच्छी बात है, कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी आठ टीमों के कैप्टन और खिलाड़ी के अलावा कोच और मैनेजरों और इंटरनेशनल खिलाड़ी हरभजन सिंह, और सुरेश रैना ने स्पीच और ग्राउंड की तारीफ की है । इन तमाम लोगों ने लोहरदगा के मैदान को उच्च स्तरीय बताया, पिच की भी सराहना की। धीरज प्रसाद साहू ने इस मौके पर कहा की 2026 में यह टूर्नामेंट डे- नाइट खेला जाएगा। स्टेडियम में लगे फ्लड लाइट को बढ़ाया जाएगा। हाई क्वालिटी के फ्लैट लाइट लगाए जाएंगे। यही नहीं स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मापक के अनुरूप बड़ा किया जाएगा। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह व सुरेश रैना के अलावा झारखंड के मंत्री राधा कृष्ण किशोर और डॉ इरफान अंसारी, के अलावा विधायक रामेश्वर उरांव, विस्कल कुनगाडी ,भूषण बाडा, कांग्रेस झारखंड प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू समेत राज्य भर के बड़ी हस्तियां और झारखंड के उद्योगपति उदय शंकर प्रसाद,स्व शिव प्रसाद साहू की धर्मपत्नी शेफाली साहू, मनू साहू, रुचि , दुर्गेश,हर्षित, रोहित, रितेश आदि विशेष रूप से मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।