Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsJharkhand Teachers Union Welcomes Proposal to Increase Retirement Age to 62

रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष करने का संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने किया स्वागत

झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने राज्य सरकार के 60 से 62 वर्ष तक कर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव का स्वागत किया। संयोजक अमीन अहमद और अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 29 Sep 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, प्रवक्ता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास और संयोजक आशुतोष कुमार ने संयुक्त बयान जारी करते हुए राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सभी कर्मियों के सेवानिवृति उम्र को 60 से 62 वर्ष करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से पारित करने की तैयारी को राज्यहित में एक दूरगामी कार्य मानते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा में शामिल राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ और झारखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी के समक्ष शिक्षकों सहित राज्यकर्मियों के सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने, राज्य के समस्त कर्मचारी गणों को स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कैशलेस कार्ड की सुविधा देकर सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ राज्य के सभी कोटि के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देकर शिक्षकों के साथ आर्थिक न्याय करने आदि तमाम मांगों के संदर्भ में सरकार के समक्ष सभी तर्कपूर्ण नियमों और परिनियमों के अनुरूप सरकार के संज्ञान में लाने का कार्य किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें