Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाJharkhand SSC CGL Exam 5796 Candidates Prepare for Smooth Conduct Amid Strict Security Measures

20 परीक्षा केंद्रों में 5796 अभ्यर्थी देंगे आज सीजीएल की परीक्षा

लोहरदगा में शनिवार को 5796 अभ्यर्थी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा केंद्रों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 21 Sep 2024 02:47 AM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के 20 परीक्षा केंद्रों में शनिवार को 5796 अभ्यर्थी जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा रविवार को भी होगी। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां की हैं।

समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में अधिकारियों, मजिस्ट्रेट और केन्द्राधीक्षकों की बैठक हुई। इसमें झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 के सफल आयोजन पर चर्चा हुई।

डीसी ने जेएसएससी द्वारा जारी दिशा निर्देश और उसके उल्लंघन करने पर दी जाने वाली सजा के प्रावधान के बारे में सभी उपस्थित अधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा संचालन के लिए बनाए गए नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। आगामी दो दिनों तक सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के होटल, लॉज, होस्टल्स, गेस्ट हाउस सहित ठहरने के सभी जगहों पर वहां ठहरने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। समय समय पर उसका निरीक्षण और छापामारी होगी। होटल संचालक अगर संदेहात्मक लोगों को शरण देते हैं, तो उनपर भी कड़ी कारवाई की जाएगी। परीक्षा से संबंधित कोई गलत सूचना या अफवाह फैलाने पर सोशल मीडिया के माध्यम से नजर रखी जायेगी। दोषी पाए जाने पर उन पर विधिसम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र के बाहर भी सीसीटीवी के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत रहेंगे। किसी भी तरह की विधि व्यवस्था से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर और तैयार है।

पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक बर्दास्त नहीं की जायेगी। जिले के पास पर्याप्त पुलिस बल है।

अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह सुनिश्चित करे कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल गैजेट्स जैसे घड़ी, मोबाईल फोन आदि को लेकर प्रवेश नहीं करे। किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राईफल, बम, बारूद, लाठी, डंडा, तीर आदि लेकर परीक्षा स्थल के आस पास कोई व्यक्ति न दिखे। परीक्षा स्थल के आस पास कोई बैठक या आम सभा न हो। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे। परीक्षा स्थल के मुख्य गेट पर भी सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा रहे। जिससे मुख्य द्वार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। हर स्तर पर सतत निगरानी की व्यवस्था कि जाएं। पेपर लीक से संबंधित कोई भी अफवाह या झूठी खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से न फैले।

परीक्षा को लेकर होटल संचालकों के साथ प्रशासन ने की बैठक

उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने लोहरदगा नगर पर्षद क्षेत्र के होटल संचालकों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को की।

इसमें डीसी ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिया गया कि दो दिन परीक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह बहुत संवेदनशील परिस्थिति है। जिसमें परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलानेवालों पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। होटल संचालक इन दो दिनों के दौरान अपने होटल और होटल परिसर में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना त्वरित रूप से जिला प्रशासन को दें। आपके होटल में कौन आ रहे हैं, इसकी व्यक्तिगत रूप से रूचि लेते हुए अपने पास जानकारी रखें।

पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि परीक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्देश प्राप्त हैं। आप सभी होटल संचालक अपने होटल में आने-जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें। अभ्यर्थी के अलावा कोई ऐसा व्यक्ति दिखे जो संदिग्ध जान पड़ता है उसकी सूचना अपने नजदीकी थाने को दें। अपने होटल में जरूरी नोटिस लगाएं। गड़बड़ी फैलानेवालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल एसडीओ अमित कुमार, नगर प्रशासक समेत विभिन्न होटलों के संचालक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें