Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाJharkhand NHM Employees Demand Contract Extension and Salary Increase

एनएचएम कर्मियों ने सांसद से मिलकर ज्ञापन सौंपा

लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत से एनआरएचएम-एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने मुलाक़ात की। उन्होंने 60 वर्ष तक अनुबंध बढ़ाने और मानदेय में वृद्धि की मांग की। सांसद ने आश्वासन दिया कि मांगों को विभागीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 7 Sep 2024 05:08 PM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड राज्य एनआरएचएम-एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के लोहरदगा जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत से मुलाक़ात की। उन्हें ज्ञापन सौंपकर एनएचएम कर्मियों का अनुबंध 60 वर्ष तक करने और मानदेय में वृद्धि करने की मांग की।

सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि मांगों को विभागीय मंत्री को अवगत कराकर इसका निदान करने का प्रयास करेंगे। झारखंड सरकार

सभी संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मांगों पर न्यायोचित निर्णय लेकर लोगों को राहत देने का काम किया है। एएनएम की स्वास्थ्य व्यवस्था को अंतिम लोगों तक पहुंचने में अहम भूमिका रहती है। सरकार को जल्द ही इनकी मांगों पर न्यायाचित निर्णय लेना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में रेखा कुमारी, चांदमणि कुमारी, सीमा कुमारी, प्रतिभा बाड़ा, उमा झा शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें