Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाJharkhand Government s Decision to Exile Social Activist Bhairav Singh Condemned by Jai Shri Ram Committee

जिला बदर करने पर जताई नाराजगी

लोहरदगा में जय श्रीराम समिति ने समाजसेवी भैरव सिंह को जिला बदर करने के झारखंड सरकार के फैसले की निंदा की है। समिति ने कहा कि इस निर्णय से सनातनी समाज नाराज है और हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 17 Nov 2024 02:04 AM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। जय श्रीराम समिति, लोहरदगा ने विधानसभा चुनाव को लेकर समाजसेवी भैरव सिंह को जिला बदर करने के झारखंड सरकार के फैसले की निंदा की है। अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि भैरव सिंह को जिला बदर करना झारखंड सरकार के लिए गले की हड्डी बनती जा रही है। झारखंड सरकार के इस रवैया से नाराज सनातनी समाज हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है। जिसकी शुरुआत लोहरदगा से हो चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर अब चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़े हो रहे हैं। क्यों ना वह अपराधी जेल में हो, परंतु चुनाव आयोग और राज्य सरकार को ऐसे अपराधी नहीं दिखते। समाजसेवी को जिला बदर करना हेमंत सोरेन की मानसिकता को उजागर करती है। भैरव सिंह के साथ ऐसा करना संपूर्ण सनातन समाज को अपराधियों जैसा छवि पेश किया जा रहा है। जिसका खामियाजा झारखंड सरकार को सत्ता गंवा कर भुगतना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें