67 वां तीन दिनी झारखंड राज्यस्तरीय लोहरदगा ओपन एथलेटिक मीट संपन्न
लोहरदगा, 67 वां तीन दिनी झारखंड राज्यस्तरीय लोहरदगा ओपन एथलेटिक मीट का समापन हुआ। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार लोहरदगा को खेल हब बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेगी। उन्होंने...
लोहरदगा, संवाददाता। ललित नारायण मिश्र स्टेडियम लोहरदगा में लोहरदगा एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में और रविवार को 67 वां तीन दिनी झारखंड राज्यस्तरीय लोहरदगा ओपन एथलेटिक मीट समारोह के साथ संपन्न हो गया।
समापन समारोह-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने खिलाड़ियों, आयोजकों और शहर के खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहरदगा को खेल हब बनाने में झारखंड सरकार ईमानदारी पूर्वक पहल करेगी। खेल में अनुशासन होना आवश्यक है। लोहरदगा को मैं अपने परिवार जैसा समझता हूं। मेरे बड़े भाई शिव प्रसाद साहू का पलामू से गहरा और पारिवारिक बेहतरीन रिश्ता रहा है, इसलिए पूरा पलामू लोहरदगा को अपना छोटा भाई समझता है। धीरज प्रसाद साहू और इनका परिवार द्वारा झारखण्ड के सबसे पुराना एथलेटिक मीट का आयोजन का गवाह बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं लोहरदगा जिला के तमाम लोगों को आश्वास्त करना चाहता हूं कि लोहरदगा की कोई भी समस्या होंगी, मैं उसे पूर्ण कराने की गारंटी देता हूं। एथलेटिक्स ग्राउंड बनाने के निमित्त आवश्यक पहल करूंगा। यहां अच्छा खेल स्टेडियम दूंगा। खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल और खिलाडी अनुशासन से ही आगे बढ़ते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।