Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाJharkhand Chief Minister Hemant Soren Meets District Council Presidents for Strengthening Panchayati Raj

सीएम हेमंत सोरेन से जिला परिषद सदस्यों ने की मुलाकात

लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से जिला परिषद अध्यक्षों और उपाध्यक्षों ने मुलाकात की। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नौ सूत्री मांगें प्रस्तुत की। इनमें परिषद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 16 Sep 2024 08:57 PM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लोहरदगा सहित राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे जिला परिषद अध्यक्षों और उपाध्यक्षों ने मुलाकात की। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्षों और उपाध्यक्षों ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को शक्तियां और सुविधाएं प्रत्योजित किए जाने संबंधी अपने नौ सूत्री मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी गई है कि सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के अधीन 14 विभाग की शक्तियां प्रदत्त की गई हैं। उन सभी विभागों को प्रदान की गई शक्तियों का अक्षरशः पालन कराए जाने और झारखंड राज्य के जिला ग्रामीण विकास विभाग का विलय जिला परिषद में होने के बावजूद अभी तक जिला को स्वतंत्र प्रभार नहीं दिए जाने और परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को आवास, वाहन, अंगरक्षक, वेतन, यात्रा भत्ता उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में इन मांगों के अतिरिक्त त्रिस्तरीय पंचायती राज को मजबूत और सुदृढ़ करने के लिए कई अन्य मांग भी उल्लेखित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें