Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsIndian Karate Players Shine at International Tournament in Visakhapatnam

अंतरराष्ट्रीय कराटे में लोहरदगा के खिलाड़ियों ने 26 पदक जीते

आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में लोहरदगा जिले के 17 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 24 पदक जीते, जिसमें 6 स्वर्ण शामिल हैं। आर्या सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 6 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय कराटे में लोहरदगा के खिलाड़ियों ने 26 पदक जीते

कुडू , प्रतिनिधि। आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में एक से तीन फरवरी तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे खुली प्रतियोगिता 2025 में लोहरदगा जिले के कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया। जिले के 17 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें छह स्वर्ण, सहित कुल 24 पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। प्रतियोगिता में भारत ,नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया सहित कुल आठ देशों के 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड की आर्या सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका की चिंतापूर्णी को दूसरे मुकाबले में नेपाल के मोनाली थापा को और तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश की कायनात शबनम और फाइनल में मलेशिया की रोजीना बलकिस को पछाड़ते हुए काता और कुमिते में दो स्वर्ण प्राप्त किये। दीपिका कुमारी, रेणुका कुमारी, सोनाली कुमारी, शैलेश कुमार, एक-एक स्वर्ण पदक प्राप्त किये। जबकि सुषमा कुमारी, सोनाली कुमारी, निकिता कुजूर और नारायण नायक ने एक-एक रजत पदक और निंद्रानी उरांव, सरस्वती उरांव, रिया उरांव, अनिशा उरांव, मीनाक्षी, नैन्सी कुमारी, वर्षा, रुखसार खातून, और सुशीला कुमारी ने एक-एक कांस्य पदक प्राप्त किया है। जिला कराटे संघ लोहरदगा की पूरी टीम को पूरे भारत में उत्कृष्ट कराटे खेल प्रदर्शन के लिए चीफ गेस्ट साऊथ फिल्म जगत के सीने स्टार डा सुमन तलवार और यूथ एमएलए पीजीभीर नंदू-गंगा बाबू ने ट्रॉफी देकर सम्मनित किया। कोच अमित कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। साथ ही सभी खिलाडियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच अमित कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें