Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsIndian Army Organizes Health Camp for Veterans on Veterans Day in Lohardaga

बिहार रेजीमेंट के मेडिकल कैंप में ढाई सौ लोगों की हुई जांच

लोहरदगा में भारतीय सेना के बिहार रेजीमेंट ने वेटरन डे पर स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। पूर्व सैनिकों के लिए डॉक्यूमेंटेशन और सीएसडी सुविधाएं प्रदान की गईं। मेडिकल टीम ने 250 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 15 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय सेना के बिहार रेजीमेंट द्वारा वेटरन डे पर मंगलवार को सदर प्रखंड परिसर के समीप स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम बिहार रेजीमेंट की तरफ से सतत मिलाप टीम ने रांची से पहुंचकर लोहरदगा में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर, डॉक्यूमेंटेशन और सीएसडी की सुविधा पहुंचाने का काम किया। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डा शंभू नाथ चौधरी के निर्देशन में मेडिकल टीम द्वारा करीब ढाई सौ से अधिक पूर्व सैनिक और उनके परिजनों की स्वास्थ्य की जांच की गई। नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। मौके पर नायब सूबेदार संजय कुमार मल्लिक ने कहा कि भारतीय सेना की तरफ से अवकाश प्राप्त जवान व उनके परिजनों के लिए लगातार इस तरह की सेवा उपलब्ध कराई जाती है ताकि डॉक्यूमेंटेशन को ले उनके बीच किसी प्रकार की भ्रांति न रहे। वे ससमय डॉक्यूमेंटेशन और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर पाएं। मौके पर रेजीमेंट के जवान और कई पूर्व सैनिक और उनके परिजन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें