प्रेरणा बुटीक एंड एक्सक्लूसिव का हुआ शुभारम्भ
लोहरदगा में प्रेरणा बुटीक का उदघाटन डा आइलीन कुजूर और गोपी कृष्ण कुंवर ने किया। इस बुटीक में महिलाओं के लिए डिजाइनर सूट, साड़ी, इमिटेशन ज्वेलरी, पर्स, और अन्य वस्त्रों की रेंज उपलब्ध होगी। साथ ही...

लोहरदगा, संवाददाता। एमजी रोड, स्टेट बैंक आफ इंडिया के समीप प्रेरणा बुटीक एंड एक्सक्लूसिव का उदघाटन लोहरदगा के संत उर्सुला हास्पिटल की सुपरिटेंडेंट डा आइलीन कुजूर और गोपी कृष्ण कुंवर ने संयुक्त रूप से किया। प्रेरणा बुटीक में महिलाओं से सम्वन्धित डिज़ाइनर सूट, साड़ी, इमिटेशन जेवेलरी, पर्स का सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध रहेगा। इसके अलावे ब्लाउज़, सूट आदि की सिलाई-कढ़ाई बुनाई, फॉल-पिको भी की जाएगी। बुटीक के शुभारंभ में अतिथि रितेश कुमार अध्यक्ष, लोहरदगा चैंबर, नितेश अग्रवाल, उत्तम शर्मा, राजेश सोनी, रामकुमार सिंह, रंजन खत्री, सुमन खत्री, बन्दना साहू, मुक्ता पांडेय, राजकुमारी खत्री, करुणा गुप्ता, विनीता देवी, नामृता विश्वकर्मा, नवनीता, नीति मित्तल, शिखा मितल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।