प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा बालू का अवैध उठाव
लोहरदगा शहर के आस-पास की नदियों से अवैध बालू का उठाव तेजी से हो रहा है। जिला खनन टास्क फोर्स इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है। रात में भी ट्रैक्टरों का संचालन होता है, जिससे स्थानीय लोग परेशान...
लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के आसपास बहने वाली कोयल,शंख और अन्य छोटी नदियों से बालू का उठाव जोरो से हो रहा है। अवैध बालू के कारोबार पर नकेल कसने मे जिला खनन टास्क फोर्स नाकाम साबित हो रही है। हालांकि रात में और भोर के वक्त भी बालू लोड ट्रैक्टरों को पुलिस पेट्रोलिंग वैन के पास से होकर गुजरते देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि बालू के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों और ट्रैक्टर की धर पकड़ में सिलेक्टेड कार्रवाई हो रही है। तात्पर्य यह है कि कुछ लोगों को खुली छूट मिली हुई है जो बेधड़क नदियों से बालू का उठाव और सरकारी तंत्र की नाक के नीचे कारोबार कर रहे हैं। मैंना बागीचा, पतराटोली, ओयना आदि क्षेत्र के नागरिक रात भर ट्रैक्टरों के शोर से परेशान रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।