मुक्तिधाम से बालू का अवैध उठाव बंद कराए प्रशासन: कंवलजीत
लोहरदगा कोयल नदी मुक्तिधाम कोयल नदी के आसपास से बालू का अवैध उठाव खुलेआम हो रहा है। इससे नदी पर्यावरण के साथ मुक्तिधाम का स्वरूप बिगड़ रहा है। केंद्री

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कोयल नदी मुक्तिधाम कोयल नदी के आसपास से बालू का अवैध उठाव खुलेआम हो रहा है। इससे नदी पर्यावरण के साथ मुक्तिधाम का स्वरूप बिगड़ रहा है।
केंद्रीय मुक्तिधाम समिति, लोहरदगा के संरक्षक कंवलजीत सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आए दिन मुक्तिधाम के पास रात्रि में ट्रैक्टर लगाकर लोग बालू का उठाव कर रहे हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में दो दिन पहले पतराटोली निवासियों ने शिकायत कर बताया कि जहां पर शवों का दाह संस्कार किया जाता है। वहां से बालू का उठाव शंख नदी में लगातार किया जा रहा है। इस संबंध में मुक्तिधाम के अध्यक्ष और पतरा टोली शंख नदी के पास जाकर रात्रि लगभग 11 बजे देखा गया कि छह से आठ ट्रैक्टर वहां बालू लोड कर रहे थे। इस बीच में पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग गाड़ी को रोककर दिखाया गया। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पेट्रोलिंग गाड़ी ने भी कोई कार्रवाई नहीं करते हुए टालमटोल की नीति अपनाई। इसलिए प्रशासन से निवेदन है कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि लोहरदगा मुक्तिधाम स्थल से बालू का उठाव न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।