Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsHindalco Constructs Water Tower for Tribal Girls School in Lohardaga

हिंडाल्को ने अजजा बालिका स्कूल परिसर में जलमीनार बनाया

लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या पांच---08 मई हिंडाल्को ने अजजा बालिका स्कूल परिसर

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 9 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
हिंडाल्को ने अजजा बालिका स्कूल परिसर में जलमीनार बनाया

लोहरदगा, संवाददाता। हिंडाल्को लोहरदगा मुख्यालय द्वारा माइंस क्षेत्र के चिरोडीह पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जनजाति बालिका विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पेयजल एवं दैनिक रोजमर्रा के पानी की आवश्यकता समस्या को देखते हुए अमतीपानी चिरोडीह हिंडाल्को माइंस के सीएसआर के तहत जलमीनार बनवाया है। गुरूवार को जलमीनार का उद्घाटन अंतिपानी चिरोडीह हिंडाल्को माइंस के वरीय खान प्रबंधक शम्भु शरण वशिष्ठ ने किया। विद्यालय में नामांकित 88 छात्राओं को नियमित पेयजल की अनुपलब्धता के कारण अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे माइंस के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा संज्ञान में लेते हुए विद्यालय से 340 मीटर की दूरी पर स्थित जल स्रोत प्राप्त कर कुएं का निर्माण किया गया एवं सूर्य ऊर्जा पम्प सिस्टम के माध्यम से जमलीनार का निर्माण कर विद्यालय परिसर तक पहुंचाया गया।खान

प्रबंधक शम्भु शरण वशिष्ठ ने बताया कि यह परियोजना पिछले कई वर्षों से छात्राओं द्वारा गंभीर समस्या का समाधान लेकर आई है।नेतरहाट कलस्टर के महाप्रबंधक प्रदीप भालेकर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बुनियादी ज़रूरतों के माध्यम से शिक्षा को सशक्त बनाना हमारा मकसद है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें