स्नातक में नामांकन को 23 तक मोहलत

बीएस कॉलेज में स्नातक सत्र 2020-23 में नामांकन के लिए चयनित प्रथम और द्वितीय सूची के छूटे हुए इच्छुक छात्रों का नामांकन 23 अक्तूबर तक होगा। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी रांची यूनिवर्सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 21 Oct 2020 11:50 PM
share Share

बीएस कॉलेज में स्नातक सत्र 2020-23 में नामांकन के लिए चयनित प्रथम और द्वितीय सूची के छूटे हुए इच्छुक छात्रों का नामांकन 23 अक्तूबर तक होगा। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी रांची यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अंडरटेकिंग पत्र को डाउनलोड कर साफ-साफ भरकर पीडीएफ फॉरमैट में कॉलेज की ईमेल आईडी bscollegelohardaga01@gmail.com पर 23 अक्टूबर तक भेजना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उन्हें प्राथमिकता और सीट की उपलब्धता के आधार पर कॉलेज में नामांकन लेने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने बताया कि समयावधि के बाद प्राप्त अंडरटेकिंग पर विचार नहीं किया जाएगा। तत्काल सारे नामांकन अस्थाई होंगे। कोरोना संकट खत्म होने के बाद कॉलेज खुलने पर सभी प्रवेशित विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्र और दस्तावेजों की जांच कॉलेज में कराई जाएगी। जांच के बाद अगर किन्ही के दस्तावेज में त्रुटि पाई गई या निर्धारित समय सीमा के अंदर दस्तावेज प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हो सके, तो उनका नामांकन स्वतः रद्द होगा। सारी राशि जब्त करते हुए उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें