आरसेटी के प्रशिक्षुओं ने कैंप लगाकर फ्री मोबाइल मरम्मत की
लोहरदगा में बैंक ऑफ इंडिया के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान-आरसेटी द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क मोबाइल मरम्मत शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं ने विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन की मरम्मत की।...
लोहरदगा, संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान-आरसेटी लोहरदगा द्वारा सोमवार को एक दिवसीय निःशुल्क मोबाइल मरम्मत शिविर का आयोजन समाहरणालय मैदान में किया गया। इस शिविर में मोबाइल फोन रिपेयर की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षुओं द्वारा लोगों के खराब हुए विभिन्न ब्रांड के मोबाइल फोन की मरम्मत की गई। की पैड, स्मार्ट फोन की निःशुल्क सर्विसिंग की गई।
साथ ही चार्जर ,फोल्डर चेंज,टेंपर्ड ग्लास चेंज,वॉल्यूम,की पैड ,साउंड, डिस्पले आदि से जुड़ी समस्याओं को ठीक किया गया।
इस दौरान आरसेटी के फेकल्टी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा द्वारा 30 दिवसीय मोबाइल फोन मरम्मत और सर्विस की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका समापन 26 दिसंबर को होगा। आरसेटी लोहरदगा द्वारा विभिन्न प्रशिक्षणों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।