Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsFree Medical Camp in Lohardaga Provides Relief to Hundreds of Needy Patients

जरूरतमंदों, गरीबों और आशाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना लक्ष्य: अजय मधुर

लोहरदगा के मधुर मेडिकेयर हास्पिटल में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रांची से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सैकड़ों गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज किया और उन्हें दवाइयां भी दी। शिविर में विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 18 April 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
जरूरतमंदों, गरीबों और आशाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना लक्ष्य: अजय मधुर

लोहरदगा, संवाददाता। शुक्रवार को गरीबों जरूरतमंदों और असहाय मरीजों को बड़ी राहत दी गई। रांची से आए न्यूरो सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोहरदगा के दूर दराज से आए सैकड़ों मरीजों का न केवल निशुल्क इलाज किया। ब्लड जांच से लेकर ईसीजी,बल्ड जांच बिल्कुल फ्री कर उन्हें दवाइयां भी दी।

यह हाल के दिनों में लोहरदगा में किए गए पीड़ित मानवता की सेवा का बड़ा उदाहरण और कैंप है।

यह सुविधा लोहरदगा के उपनगरीय क्षेत्र पतराटोली स्थित मधुर मेडिकेयर हास्पिटल ने अपने तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आम मरीजों को निशुल्क सेवा उपलब्ध करवा कर दी ।

नि:शुल्क शिविर में दूर -दराज और दुर्गम क्षेत्र से आए मरीजों ने नि:शुल्क इलाज का लाभ लिया। तमाम मरीज ने कहा की मेडिकल सेवा में इतना बड़ा राहत मिला है कि हम इसे भूल नहीं सकते। शिविर में हड्डी जोड़ और नस रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक मधुर, जेनरल सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा नेहा ज्योति , कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विनीत कुमार मिश्रा, न्यूरोसर्जन डॉ दीपक कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आभा मधुर और डा चंदन कुमार ने शिविर में पहुंचे 213 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया।

शिविर में ब्लड शुगर, यूरिक एसिड , इसीजी और हड्डी में कैलिसियम की जांच बीएमडी मशीन के द्वारा की गई। सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाएं दी गईं। डा विवेक मधुर ने हड्डी, जोड़ और नस रोगों से संबंधित मरीजों का इलाज किया। डॉ विवेक ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में जीवन शैली काफी बदल रही है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक रहने की आवश्यकता है। इन्होंने मरीजों को हड्डी और नसों की देखभाल के लिए जरूरी उपाय बताए।

डा नेहा ज्योति मधुर ने बवासीर, फिशर, हर्निया, हाइड्रोसिल, पित और किडनी की पथरी, स्तन की गांठ और घाव, पेट की बीमारी और गर्भवती महिलाओं का इलाज किया। डा चंदन कुमार ने भी सामान्य बीमारियों का इलाज किया।

हास्पिटल के निदेशक अजय मधुर ने बताया कि मधुर मेडिकेयर हास्पिटल में स्वास्थ्य को लेकर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि मधुर मेडिकेयर का उदेश्य स्वास्थ्य को लेकर जागृत कराना है। डायरेक्टर श्री माधुरी ने इस मौके पर घोषणा किया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को ओपीडी शुल्क निशुल्क रहेगा।

शिविर को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

शिविर को सफल बनाने में अजय मधुर, सावित्री मधुर, सुरेंद्र ठाकुर, सुशीला कुजूर, उषावती यादव , देवंती बेक, अचरज कुजूर, सूरज यादव, नेहा सिंह गुलाब नायक, अंगद सिंह, साधना ,अमन कुमार, नरगिस खातून , सिद्धार्थ सिंह, मो खालिद , प्रियांशु, खुशी खाखा, शाहिद अंसारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

फोटो

फोटो-18-मधुर मेडिकेयर हास्पिटल पतराटोली लोहरदगा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का इलाज करते डाक्टर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें