Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाFree Medical Camp Held at St Charles School Kudu - 500 People Benefited

संत चार्ल्स स्कूल जांगी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लोहरदगा कुडू प्रखंड के संत चार्ल्स स्कूल जांगी में बुधवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। मांडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 20 Nov 2024 11:36 PM
share Share

कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के संत चार्ल्स स्कूल जांगी में बुधवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों सहित आस-पास के गांवों से आये लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। मरीजों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य जांच फादर कांस्टेन्ट लीवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मांडर के स्त्री रोग विशेषज्ञ और जेनरल फिजिशियन डा सिम्मी, दांत रोग विशेषज्ञ डा धीरज ने किया। मेडिकल टीम के जिंटों और अन्य ने दवा वितरण किया। शिविर से पूर्व संत चार्ल्स स्कूल परिवार ने आगंतुक चिकित्सकों और मेडिकल टीम का भव्य स्वागत किया।

समारोह को संबोधित करते हुए लीवेंस हास्पिटल टीम के लीडर जिंटो ने कहा कि अब प्रत्येक सोमवार को मांडर हास्पिटल के एक चिकित्सक संत चार्ल्स स्कूल जांगी परिसर में स्थित संत चार्ल्स स्वास्थ्य केंद्र में आकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच करेंगे। मौके पर संत चार्ल्स की सुपीरियर सिस्टर लूसी, सी बेरोनिका, सी सैली, सी कान्ति आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें