Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाFocus on better medical services in rural areas: Dr. Sinha

ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर मेडिकल सेवा पर फोकस करें : डॉ सिन्हा

कुड़ू प्रखंड के बेसिक स्कूल में छह मई को जसलोक हॉस्पीटल रांची के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय डाक्टरों का प्रशिक्षण शिविर रविवार को लगाया गया। शिविर...

हिन्दुस्तान टीम लोहरदगाMon, 7 May 2018 12:15 AM
share Share

कुड़ू प्रखंड के बेसिक स्कूल में छह मई को जसलोक हॉस्पीटल रांची के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय डाक्टरों का प्रशिक्षण शिविर रविवार को लगाया गया। शिविर में मुख्य रूप से रांची के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र सिन्हा उपस्थित थे। डॉ सिन्हा ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सक लोगों को किस तरह बेहतर चिकित्सा सुविधा दें, जिससे लोगों का भला हो सके। कुडू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए डाक्टरों को गंभीर अवस्था वाले मरीजों की पहचान, समय पर उपचार, समय रहते रेफर करने की सलाह के अलावे कई आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित साहियाओं को सुरक्षित प्रसव कराने की जानकारी दी गई। जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आए। डा सिंह ने बताया कि 13 मई को कुडू बिरला स्ट्रीट स्थित मधुर सेवा सदन में निशुल्क चिकत्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें हड्डी रोग, पेट रोग, स्त्री रोग आदि कई रोगों की नि:शुल्क जांच और इलाज के साथ साथ निशुल्क दवा भी दी जायेगी। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक कुमार, फिजिशियन डॉ नीरज कुमार के अलावा कई चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर डॉ कल्याण कुमार मधुर, डॉ अमित, डॉ इम्तेयाज, डॉ एसपी साहू, डॉ ओपी गुप्ता, डॉ मंजू गुप्ता, डॉ एम के गुप्ता, डॉ इरफ़ान, डॉ असीम, डॉ सरोजित डांगो, डॉ चंदन, संतोष कुमार पांडेय, गुडु खान के अलावा कई चिकित्सक और साहिया शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें