Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsFarewell Ceremony for DEO and SDEO in Lohardaga Acknowledging Contributions to Education

शैक्षणिक विकास में सबों का सहयोग मिला--नीलम

लोहरदगा से न्यूज़ मैटर फ़ाइल संख्या--तीन--23 फरवरी शैक्षणिक विकास में सबों का सहयोग मिला--नीलम

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
शैक्षणिक विकास में सबों का सहयोग मिला--नीलम

लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, लोहरदगा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीईओ और एसडीइओ का तबादला होने पर उन्हें विदाई दी।इस दौरान डीईओ ने कहा कि लोहरदगा में कार्य के दौरान सबों का काफी सहयोग मिला। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। सबका विकास हो, इसके लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। एसडीईओ अभिषेक झा ने कहा कि लोहरदगा मेरी पहली पोस्टिंग शिक्षा अधिकारी के रूप में थी। नौनिहालों का भविष्य उज्जवल हो। यही फोकस था। शिक्षा के क्षेत्र में जमीनी हकीकत को जाना। आप सबों ने काफी सहयोग किया। वरीय अधिकारियों का स्नेह अभिवावक की तरह था। सदैव लोहरदगा याद रहेगा।झापसा के शैलेंद्र सुमन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के बदौलत ही आप दोनो अधिकारी को नई और बड़ी जिम्मेवारी सरकार द्वारा सौंपी गयी है। इसका गर्व हम सभी शिक्षक समुदाय को है। लोहरदगा जिला अध्यक्ष मुमताज अहमद ने कहा कि ऐसे अधिकारी बिरले ही होते हैं। जिन्होंने कम समय में लोहरदगा की शैक्षणिक वातावरण में आमूल चूल परिवर्तन ला दिया। आप जैसे कर्मठ, ईमानदार अधिकारी के कुशल नेतृत्व के कारण ही नेतरहाट, सैनिक विद्यालयों के प्रतियोगी परीक्षाओं में लोहरदगा जिला का बेस्ट स्कोर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें