प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित
लोहरदगा के इमर्जिंग फ्यूचर शिक्षण संस्थान में 2024 में सफल विद्यार्थियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। छात्र खुशी प्रजापति को आइटीबीपी, प्रियांशु कुमार को सीआरपीएफ, और अन्य छात्रों को भी विभिन्न...
लोहरदगा, संवाददाता। इमर्जिंग फ्यूचर शिक्षण संस्थान लोहरदगा में 2024 में सफल विद्यार्थियों को सोमवार को सम्मानित किया गया । प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों में खुशी प्रजापति को आइटीबीपी, छात्र प्रियांशु कुमार को सीआरपीएफ, सूरज उरांव को आइटीबीपी और संजय उरांव को सीआरपीएफ के एसएससी जीडी में चयन होने और बबलू उरांव, दीपक खेरवार, राजन उरांव का चयन अग्निवीर में होने पर सम्मानित किया गया। छात्र जन्मजय रावत, दारक्षा परवीन, अभिषेक कुमार साहू, आनंद उरांव, अनिल एक्का का चयन सरकारी शिक्षक में होने पर पुष्प वर्षा एवं तिलक लगा कर सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर विकास सर्राफ ने सबको शील्ड और उपहार दिए।
छात्रा खुशी प्रजापति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बहन और अपने सभी शिक्षकों को दिया। पहले ही प्रयास में इनका चयन हुआ है।विकास सर्राफ ने कहा कि लोहरदगा जैसे छोटे ग्रामीण इलाकों से भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करें यही हमारा लक्ष्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।