Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsElectricity Supply Enhancement Under CM Ujjwala Yojana in Lohardaga Gumla and Simdega

लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा में उज्जवला योजना को त्वरित गति मिलेगी: सुशील भगत

लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तेजी से बिजली आपूर्ति बढ़ाई जाएगी। नए अधीक्षण अभियंता सुशील भगत ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 28 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा में उज्जवला योजना को त्वरित गति मिलेगी: सुशील भगत

लोहरदगा, संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अंचल गुमला के अधीनस्थ लोहरदगा गुमला और सिमडेगा विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के तमाम गांव में मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना (मुजी) के तहत तीव्र गति से बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा। आम उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिले इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं ट्रांसफार्मर के खराब होने या जलने की स्थिति में उसे रिप्लेस करने को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उक्त बातें विद्युत आपूर्ति आंचल गुमला के अधीक्षण अभियंता पद पर मंगलवार को योगदान करने के बाद सुशील भगत ने कही। वह फिलवक्त गुमला एमआरडब्ल्यू में ही कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्य थे। प्रोन्नति के साथ उन्होंने अधीक्षण अभियंता के रूप में पदभार संभाल लिया । इस मौके पर लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले के तमाम कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंता के अलावा अंचल लेखा अधिकारी राजू चक्रवर्ती आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

नव पदस्थापित अधीक्षण अभियंता सुशील भगत ने बताया कि सभी के सहयोग और समन्वय से विद्युत आपूर्ति अंचल गुमला के अधीनस्थ तीनों जिले में व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्यालय रांची में स्थानांतरित अधीक्षण अभियंता गोपाल सीत, प्रेम प्रकाश मिंज, अंचल लेखा अधिकारी राजू चक्रवर्ती, लोहरदगा कार्यपालक अभियंता दीपक खलखो, गुमला कार्यपालक अभियंता विनय सिंह, सिमडेगा कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति, एसडीओ इलेक्ट्रिक अर्जुन कच्छप,मो इंसान, हरि उरांव, बैकुंठ दास, कंचन टुडू, जेइ सुमन के अलावा प्रभाकर मिश्रा, तौसिफ,समेत तमाम कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे। तमाम लोगों ने नए अधीक्षण अभियंता सुशील भगत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सुशील भगत ने लोहरदगा में बिजली विभाग में एसडीओ पद पर अपनी सेवा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें