सदर अस्पताल परिसर में आधार सेवा केंद्र शुरू होगा
लोहरदगा में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आधार सेवा केंद्र प्रारंभ करने और प्रखण्डों में आधार इनरॉलमेंट की स्थिति की...
लोहरदगा, संवाददाता। उप विकास आयुक्त कार्यालय, लोहरदगा में गुरुवार को डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। इसमें सदर अस्पताल परिसर में आधार सेवा केंद्र प्रारंभ कराने के लिए आधार किट उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीओ, यूआईडी कोषांग लोहरदगा को दिया गया।
बैठक में सभी प्रखण्डों के सर्विस प्लस अंतर्गत आधार इनरॉलमेंट के स्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें सदर प्रखण्ड लोहरदगा, सेन्हा और किस्को प्रखण्ड की स्थिति समीक्षा असंतोषजनक पाया गया। इसमें संबंधित प्रखण्ड विकास अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण कर लंबित आवेदनों को निष्पादित करने को कहा गया।
प्रखण्ड स्तर पर आधार सेवा केंद्र में आधार इनरॉलमेंट की सतत् निगरानी का निदेश डीपीओ यूआईडी कोषांग, लोहरदगा को दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन डा शंभूनाथ चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सीता पुष्पा, जिला परियोजना अधिकारी यूआईडी कोषांग देवप्रकाश विक्की, उप डाकपाल मुख्य डाकघर लोहरदगा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।