Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsCultural Program Celebrates Independence Day 2025 in Lohardaga

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

लोहरदगा में स्वतंत्रता दिवस-2025 की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा, उपायुक्त डा वाघमारे, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 26 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

लोहरदगा, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस-2025 की पूर्व संध्या पर शनिवार को नगर भवन, लोहरदगा में जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की उद्घाटन प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष डालसा राजकमल मिश्रा, उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, एलआरडीसी सुजाता कुजूर आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद विभिन्न स्कूलों की ओर से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसमें एकलव्य आवासीय विद्यालय कुजरा की छात्राओं द्वारा पारंपरिक आधुनिक नृत्य, डिवाइन स्पार्क विद्यालय की ओर से देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य, रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से देशभक्ति थीम पर प्रस्तुति, संत अन्ना बालिका हाई स्कूल की ओर से देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य, जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना की ओर से देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य, मंजूरमति हाई स्कूल की ओर से देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। यतिराज डिवाइन स्पार्क विद्यालय सेरेंगहातु, राजकीयकृत प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल, केजीबीवी सीएम एसओई कुजरा की ओर से देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। ग्रेट टैलेंट रिदमिक डांस एकेडमी लोहरदगा की ओर से देशभक्ति नृत्य सह नाटिका की प्रस्तुति दी गयी। लोहरदगा आफिशियल डांस एकेडमी द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी और उनके परिवार, प्रतिभागी स्कूलों के शिक्षकगण, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक गणेश लाल और समन्वय जितेंद्र मित्तल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें