सिमडेगा में बैंक डकैती की योजना में शामिल रहा अपराधी कुड़ु से गिरफ्तार
सिमडेगा पुलिस ने कुड़ु पुलिस के सहयोग से बैंक डकैती की योजना में शामिल रहे सिमडेगा थाना काण्ड संख्या 74/19 के फरार अपराधी कुड़ु थाना क्षेत्र के मकांदु निवासी अफजल खान के पुत्र खालिक खान को 28 जुलाई को...
सिमडेगा पुलिस ने कुड़ु पुलिस के सहयोग से बैंक डकैती की योजना में शामिल रहे सिमडेगा थाना काण्ड संख्या 74/19 के फरार अपराधी कुड़ु थाना क्षेत्र के मकांदु निवासी अफजल खान के पुत्र खालिक खान को 28 जुलाई को गिरफ्तार अपने साथ सिमडेगा ले गयी। थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि गत 15 जून को सिमडेगा जिले में बैंक डकैती की योजना में खालिक भी शामिल था।
गौरतलब है कि बैंक लूटने की योजना बनाकर डकैती को अंजाम देने निकले कुल सात अपराधियों में कुड़ु थाना क्षेत्र के सिंजो गांव निवासी सहजान अंसारी, चान्हो थाना क्षेत्र के मदरसा चौक बलसोकरा निवासी महताब आलम, बलसोकरा निवासी अब्दुल रहीम उर्फ सद्दाम और सेन्हा लोहरदगा निवासी अमीर हमजा अंसारी को सिमडेगा पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से चार देशी पिस्टल, गोली सहित बिना नंबर का नई बोलेरो और एक डस्टर कर नं जेएच 01बीई - 4249 भी जब्त की थी। जबकि थाना क्षेत्र के मकांदु गांव निवासी खालिक खान और मो पोटका और सेन्हा निवासी अमानत मीर भागने में सफल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।