Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाCriminal held from Kuru was planer of Bank robbery in Simdega

सिमडेगा में बैंक डकैती की योजना में शामिल रहा अपराधी कुड़ु से गिरफ्तार

सिमडेगा पुलिस ने कुड़ु पुलिस के सहयोग से बैंक डकैती की योजना में शामिल रहे सिमडेगा थाना काण्ड संख्या 74/19 के फरार अपराधी कुड़ु थाना क्षेत्र के मकांदु निवासी अफजल खान के पुत्र खालिक खान को 28 जुलाई को...

हिन्दुस्तान टीम लोहरदगाMon, 29 July 2019 12:18 AM
share Share

सिमडेगा पुलिस ने कुड़ु पुलिस के सहयोग से बैंक डकैती की योजना में शामिल रहे सिमडेगा थाना काण्ड संख्या 74/19 के फरार अपराधी कुड़ु थाना क्षेत्र के मकांदु निवासी अफजल खान के पुत्र खालिक खान को 28 जुलाई को गिरफ्तार अपने साथ सिमडेगा ले गयी। थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि गत 15 जून को सिमडेगा जिले में बैंक डकैती की योजना में खालिक भी शामिल था।

गौरतलब है कि बैंक लूटने की योजना बनाकर डकैती को अंजाम देने निकले कुल सात अपराधियों में कुड़ु थाना क्षेत्र के सिंजो गांव निवासी सहजान अंसारी, चान्हो थाना क्षेत्र के मदरसा चौक बलसोकरा निवासी महताब आलम, बलसोकरा निवासी अब्दुल रहीम उर्फ सद्दाम और सेन्हा लोहरदगा निवासी अमीर हमजा अंसारी को सिमडेगा पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से चार देशी पिस्टल, गोली सहित बिना नंबर का नई बोलेरो और एक डस्टर कर नं जेएच 01बीई - 4249 भी जब्त की थी। जबकि थाना क्षेत्र के मकांदु गांव निवासी खालिक खान और मो पोटका और सेन्हा निवासी अमानत मीर भागने में सफल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें