आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस हमेशा सरकार और सेना के साथ- सुखदेव भगत
लोहरदगा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रही है और पाकिस्तान के...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को पर कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस हमेशा से भारत सरकार और सेना के साथ है। केंद्र सरकार और भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी करवाई करते हुए पहलगाम आतंकी हमला का बदला पाकिस्तान से लिया है। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक होने से देश के लोग काफी उत्साहित हैं और भारतीय सेना का आभार जता रहे हैं। सुखदेव ने कहा कि एयर स्ट्राइक भारत का शक्ति प्रदर्शन है और इस तरह से आगे भी ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
ताकि यहां के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करे और सुरक्षित वातावरण में रह सके। ताकि आगे कोई भी आतंकी हमला न हो। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि हमे सिर्फ आतंकियों को खत्म नहीं करना है बल्कि आतंकवाद को खत्म करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।