Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाCommittees to promote tourism and conserve forests

पर्यटन को बढ़ावा देने व वनों के संरक्षण को ले बनी कमेटी

लोहरदगा कुड़ू के फोरेस्ट बंगला में 21 जनवरी को फोरेस्टर हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के बड़की चांपी और सलगी पंचायत के वन सुरक्षा समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें समन्वय समिति का गठन किया...

हिन्दुस्तान टीम लोहरदगाSun, 21 Jan 2018 11:39 PM
share Share

लोहरदगा कुड़ू के फोरेस्ट बंगला में 21 जनवरी को फोरेस्टर हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के बड़की चांपी और सलगी पंचायत के वन सुरक्षा समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें समन्वय समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से राजेंद्र लोहरा को अध्यक्ष, वनपाल हरेंद्र कुमार को सचिव, भूषण प्रसाद, भृगुनंदन तिवारी, ललकु बैठा को उपाध्यक्ष, नंदलाल तिवारी को कोषाध्यक्ष, नारायण मुंडा और राजेंद्र साहू को मुख्य संरक्षक, हरी गोप, और बालो उरांव को संयोजक, सोमनाथ मुंडा और सुभाष चन्द्र यादव को अंकेक्षक व परिवा मुंडा और जीतलाल गंझू को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान कुल छह प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें दोनों पंचायत के प्रबंधन को 27 नंबर पुल क्षेत्र के संयुक्त रूप से रख-रखाव की जिम्मेदारी के साथ वनों की सुरक्षा, संवद्धन, अवैध उत्खनन परिवहन की रोक थाम करने, 27 नंबर रेलवे पुल क्षेत्र को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने, पर्यटकों को लुभाने रख रखाव के लिए अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम से एक संयुक्त लेखा खोले जाने, समन्वय समिति की मासिक बैठक प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कराने, समन्वय समिति के पदाधिकारी या किसी भी सदस्यों द्वारा गलती, मनमानी या अभद्र वयवहार किये जाने पर दोषी को नियमपूर्वक पदमुक्त करना आदि शामिल हैं। बैठक में मुकेश यादव, बिनोद मुंडा, हेमंत मोची, धनकुंवर कुजूर, अनिल उरांव, बालो उरांव, दिलमोहन राम, जयंती देवी, मैनो देवी, देवठान भगत, कृष्णा राम, किशन प्रजापति, बीगल महतो, आनंद कुमार, अगुवा उरांव, विनोद प्रजापति आदि वन समिति के सदस्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें