Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाChandravanshi Kshatriya Mahasabha Plans Historic Family Reunion and Conference in February 2025

फरवरी में आयोजित होगा चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का भव्य सम्मेलन

लोहरदगा में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई। इसमें फरवरी 2025 में एक पारिवारिक मिलन समारोह और जिला सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में चंद्रवंशी समाज के सभी सदस्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 24 Nov 2024 11:27 PM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, लोहरदगा के जिला संयोजक मंडली की बैठक मुख्य संयोजक राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में यदुवीर धर्मशाला में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष फरवरी 2025 में चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का पारिवारिक मिलन समारोह और जिला सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में जिले के चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा परिवार के साथ-साथ प्रदेश के अगुआ भी शामिल होंगे। सम्मेलन सह पारिवारिक मिलन समारोह में चंद्रवंशी परिवार के सदस्य एक दूसरे से मिलेंगे और समाज की उन्नति पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के आयोजन को ले एक संयोजक मंडली का गठन किया गया। जो कार्यक्रम का सफल आयोजन करेंगे। गांव-गांव जाकर सम्मेलन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सम्मेलन में युवाओं और महिलाओं का विशेष योगदान हो, इसके लिए भी आयोजन समिति कार्य करेगी। यह आयोजन चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज के लिए पहला और ऐतिहासिक सम्मेलन हो ऐसी व्यवस्था की जा रही है। सम्मेलन से चंद्रवंशी समाज अपनी एकता और एकजुटता का परिचय देगी। लोहरदगा जिला चंद्रवंशी समाज के इतिहास में पहला अवसर होगा, जब चंद्रवंशी समाज का प्रत्येक घर और परिवार इसमें अपना भागीदारी निभाएगा। बैठक में आयोजन समिति का मुख्य संयोजक राजेंद्र वर्मा, सहसंयोजक प्रदीप नारायण सिंह, विकास वर्मा, सागर वर्मा, परमेश्वर वर्मा, उत्पल वर्मा, अमित वर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद वर्मा और ज्योति वर्मा, प्रवक्ता सागर वर्मा और मीडिया प्रभारी अवनी वर्मा को बनाया गया है। कार्यक्रम के मार्गदर्शन के लिए मार्गदर्शक मंडल का भी गठन किया गया। जिसमें मुनिंद्र प्रसाद, राम अवतार वर्मा, लखन वर्मा, जगदीश वर्मा, श्याम सुंदर वर्मा, चमर राम आदि शामिल हैं। आयोजन समिति की अगली बैठक एक दिसंबर को सुबह 11 बजे से यदुवीर धर्मशाला में होगी। इसमें महिला और युवा समिति का भी गठन किया जाएगा, जो इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें