नहाय खाय के साथ चैती छठ महापर्व का हुआ शुभारंभ
लोहरदगा में चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का शुभारंभ नहाय खाय से हुआ। श्रद्धालुओं में उत्साह है और बाजार में रौनक बढ़ गई है। छठ पर्व के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी जोरों पर है। फलों और अन्य सामान के...

नहाय खाय के साथ चैती छठ महापर्व का हुआ शुभारंभ लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का शुभारंभ नहाय खाय के साथ मंगलवार को शुरू हो गया। छठ महापर्व को ले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। छठ को ले बाजार में भी रौनक छाने लगी है। ऐसे चैती छठ बहुत कम व्रतियों द्वारा किया जाता है,इसके बावजूद खरीददारी को ले बाजार में रौनक छाई रहती है। छठ को ले शहर के चौक- चौराहों से लेकर प्रखंडों तक में छठ पर्व में से सबंधित दुकाने सजी हुई है। छठ बाजार में छठव्रती व उनके परिजन खरीदारी में जुट चुके हैं। शहर के बाजार में छठ महापर्व की सबसे महत्वपूर्ण वस्तु सूप 100 से 200 रुपये पीस, दौरा-150 से 600 रुपये पीस,पंखा-30 से 40 रुपये पीस,डलिया-100 रुपये पीस के भाव बिक रहे हैं। वहीं बाजार में लाल गेहूं 35 से 40 रुपये प्रति किलो,गुड़ 50-55 रुपये प्रति किलो, नया चावल 38 से 40 रुपये प्रति किलो, आटा 38-40 रुपये प्रति किलो, रिफाइन 140 से 160 रुपये प्रति किलो, घी 550 से 680 रुपये प्रति किलो, काजू 920 रुपये प्रति किलो, किसमिस 250 से 380 रुपये प्रति किलो, जटा नारियल 25-35 रुपये प्रति, छठ महापर्व पर उपयोग में आने वाले मिट्टी के सामान 100 रुपए के भाव बिक रहे हैं। वहीं छठ महापर्व पर फलों के कीमत में भी उछाल आया है। शहर के बाजारों में सेब 150 से 280 रुपए प्रति किलो, संतरा 100 से 120 रुपये प्रति किलो, अनार 150 से 300 रुपये किलो, केला 60 से 80 रुपये दर्जन, केला कांधी 700 से 1000 रुपये पीस, गन्ना 15 से 30 रुपये पीस, अनानास 80 से 100 रुपये पीस, सेब डब्बा 1000 से 1500 रुपये पीस, अंगूर 100 से 120 रुपये प्रति किलो के भाव मिल रहा है।
छठ महापर्व का खरना बुधवार को संपन्न होगा। इसको ले छठ व्रतियों की तैयारियां जारी है। पूरे घर की साफ-सफाई के साथ- साथ लिपाई- पुताई का काम भी संपन्न हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।