Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsBuddha Jayanti Celebrated with Enthusiasm at Lohardaga School

महात्मा बुद्ध सत्य और अहिंसा की प्रतिमूर्ति थे: गणेश

लोहरदगा के सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बच्चों ने बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं से जुड़ी प्रस्तुतियाँ दीं। आचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 13 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
महात्मा बुद्ध सत्य और अहिंसा की प्रतिमूर्ति थे: गणेश

लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या तेरह--12 मई महात्मा बुद्ध सत्य और अहिंसा की प्रतिमूर्ति थे: गणेश एसडी सरस्वती शिशु मंदिर में बुद्ध जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई लोहरदगा, संवाददाता। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को महात्मा बुद्ध की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई।महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस बच्चों ने महात्मा बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं से जुड़ी कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इनमें उनकी जीवनी, प्रेरक कहानियां और कविताएं शामिल थे। जिन्होंने सभी को बुद्ध के आदर्शों से परिचित कराया।

आचार्या दीपिका सिंह ने भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया। नन्हे विद्यार्थियों सुयश सिन्हा, आरुषि नगेसिया, शर्मिष्ठा पाठक, अक्षत तिवारी और विनय कुमार ने महात्मा बुद्ध के बाल्यकाल से जुड़ी रोचक कहानियां सुनाकर सभी का मन मोह लिया। आचार्य गणेश प्रसाद साहू ने महात्मा बुद्ध को सत्य और अहिंसा का महान प्रवर्तक बताया। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध की दयालुता और करुणा सदैव अविस्मरणीय रहेगी। हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों द्वारा महात्मा बुद्ध पर आधारित एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें