मोटरसाइकिल की चपेट मे आकर तीन बच्चियां घायल
लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर तीन बच्चियों को टक्कर मार दी। बच्चियों को सिर और हाथ में हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के छोटी मस्जिद सेन्हा में एनएच 143 ए पथ पर बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर तीन बच्चियों को टक्कर मार दी। घटना में तीनों बच्चियों को सिर और हाथ में हल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों के सहयोग सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा पहुंचाया। जहां चिकित्सक डा श्रेया प्रसाद की निगरानी में इलाज किया गया। सभी घायलों की पहचान सेन्हा मुस्लिम मुहल्ला निवासी साजिद अंसारी के चार वर्षीय पुत्री सिफा खातून, अयूब अंसारी के तीन वर्षीय पुत्री फलक नाज और जसीम अंसारी के पांच वर्षीय पुत्री इल्तिजा खातून के रूप में किया गया। जबकि मोटरसाइकिल चालक बदला नवाटोली निवासी बस्ती उरांव ने बताया कि अपनी स्प्लेंडर जेएच 0 1बी 2375 से अपनी पुत्री को सिसई पहुंचाने गए थे। सिसई से लौटने के क्रम में गाड़ी चलाने के दौरान आंख बंद हो गया। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया। बच्चियों से जा टकराया। फिलहाल तीनों बच्चियों को प्राथमिक उपचार के बाद डा श्रेया प्रसाद ने बताया कि बच्चियों को हल्की चोटें लगी है। सभी खतरे से बाहर हैं। घायलों को घर भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।