विश्व मलेरिया दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व मलेरिया दिवस पर झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय में एमपीडब्ल्यू बलराम कुमार द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 20 छात्राओं ने भाग लिया और तीन शीर्ष प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।...

बारियातू, प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया दिवस पर झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय में एमपीडब्ल्यू बलराम कुमार द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 20 छात्राओं ने भाग लिया। एमपीडब्ल्यू बलराम ने सभी प्रतिभागी छात्राओं से मलेरिया से सम्बंधित क्विज प्रश्नोत्तरी किया। जिसमें तीन सबसे सफल प्रतिभागी को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया। वहीं अन्य प्रतिभागी छात्राओं को संतावना पुरुस्कार के रूप में पेन देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एमपीडब्ल्यू बलराम ने उपस्थित छात्राओं को मलेरिया बुखार की लक्षण से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बचाव के भी उपाय बताए। इधर पीएमश्री स्तरोन्नत उच्च प्लस टू विद्यालय गोनिया में एमलीडब्ल्यू संदीप कुमार एवं स्तरोन्नत उच्च विद्यालय फुलसू में एमपीडब्ल्यू संजय गंझू द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं व ग्रामीणों के साथ बैठक कर मलेरिया रोग की लक्षण व बचाव की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।