Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsWorkshop on Waste Management Held in Balumath Jharkhand

लोगों को कचरे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

बालूमाथ में सोमवार को कचरे के सही उपयोग पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में श्रीनिवासन चंद्रशेखरन ने कचरे से होने वाले नुकसान और आमदनी के बारे में जानकारी दी। झारखंड में इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 11 Feb 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
लोगों को कचरे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के होटल रोज गार्डन में सोमवार को कचरे के सही उपयोग को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तमिलनाडु से आए सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सह प्रशिक्षक श्रीनिवासन चंद्रशेखरन, बीडीओ सोमा उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभांरभ किया। इस दौरान कार्यशाला में मौजूद लोगों को श्रीनिवासन चंद्रशेखरन के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर कचरे से होने वाले नुकसान एवं कचरे से होने वाले आमदनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे राज्य में इस तरह के विषय पर पहला कार्यशाला आज लातेहार जिले के बालूमाथ में हो रहा है। बताया कि कार्यशाला देश के 24 जिलों में चल रही है। लातेहार जिला का 25 वां स्थान कार्यशाला को लेकर है। प्रशिक्षण के दौरान चर्चित टीवी शो का एपिसोड सत्यमेव जयते को दिखाकर लोगों को बताया कि हम कचरे का सही उपयोग कैसे कर सकते हैं। कचरे से होने वाले बीमारी से कैसे बच सकते हैं। लातेहार जिला से आए अधिकारी विनय कुमार द्वारा प्रशिक्षण ले रहे लोगों को श्रीनिवास के इंग्लिश में संबोधन के बाद उसे हिंदी में ट्रांसलेट कर विस्तार पूर्वक बताया गया। मौके पर बारियातू,हेरहंज, चन्दवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शिक्षक सहित कई पर बुद्ध लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें