Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsWorkshop on Strengthening Anganwadi Centers Conducted with UNICEF Support in Latehar

स्वच्छता के मानकों पर आंगनबाड़ी केंद्र होगा सुदृढ़: अलका

लातेहार में यूनिसेफ सहयोगी टीम और जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ एवं सुदृढ़ बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 15 Jan 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on

लातेहार,प्रतिनिधि। आंगनबाड़ी को स्वच्छ एवं सुदृढ़ बनाने को लेकर यूनिसेफ सहयोगी टीम लीड्स एवं जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्यालय स्थित एक होटल में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू एवं यूनिसेफ की राज्य स्वच्छता पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी रंजन सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के सुदृढ़ीकरण को लेकर एक्शन प्लान बताया। इन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में शुरू से बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक हो, स्वच्छ रहने से उनके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बेंचमार्क को लेकर यूनिसेफ के सहयोग से लातेहार जिले में स्वच्छता के मानकों पर आंगनबाड़ी केंद्र का मूल्यांकन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र का मूल्यांकन कर एक्शन प्लान बनाकर कार्य योजना बनाई जाएगी। सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित कई योजनाओं में आंगनबाड़ी केंद्र का महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर महिलाओं एवं किशोरी बच्चियों के साथ चर्चा करती है। जिसकी जानकारी सेविका एवं सहायिका को होनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू ने कहा कि विद्यालय आने के पूर्व छात्र-छात्राएं आंगनबाड़ी केंद्र में संख्या ज्ञान एवं शब्द ज्ञान को सिखने के साथ-साथ अपने व्यवहार में परिवर्तन की कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त करते हैं। मौके पर राज्य समन्वयक गौरव वर्मा,क्षेत्रीय समन्वयक संजीत कुमार, शंभू नाथ मिश्रा, संजय उराव, विपिन कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें