पीटीआर डायरेक्टर ने वनाधिकारियों-वनकर्मियों की ली क्लास
बेतला में पीटीआर के प्रभारी डायरेक्टर एस.आर नटेश ने जंगल और जानवरों की सुरक्षा को लेकर वनाधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और लापरवाही न बरतने की...

बेतला प्रतिनिधि । जंगल-जानवरों की सुरक्षा को लेकर पीटीआर के प्रभारी डायरेक्टर एस.आर नटेश (सीसीएफ वाइल्डलाइफ रांची) ने शुक्रवार को बेतला में वनाधिकारियों-वनकर्मियों की क्लास ली।इस दौरान उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की।वहीं सभी को होली पर्व पर जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए खास चौकसी बरतने का जरुरी के कई निर्देश दिए।डायरेक्टर नटेश ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ड्यूटी में किसी भी तरह के कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाद में होली के मद्देनजर जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की खास निगरानी टीम गठित की गई। इधर रेंजर उमेश कुमार दूबे द्वारा पार्क और जंगलों में सुरक्षा गश्त बढ़ाने को लेकर संबंधित वनकर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया।मौके पर डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना,रेंजर उमेश कुमार दूबे,पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी, वनपाल शंशाक शेखर पांडेय,संतोष सिंह,रामकुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।