Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsWild Elephants Terrorize Villagers in Chandwa Damage Homes

चंदवा में जंगली हाथियों के झुंड ने चार घर गिराये मालहन पंचायत में हाथियों का उत्पात जारी

चंदवा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। सेकलेतरी गांव में हाथियों के झुंड ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। भुक्तभोगी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। मुखिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 19 Jan 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on

चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। प्रखंड के माल्हन पंचायत के सेकलेतरी गांव में शुक्रवार की देर रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हथियों कि झुंड ने महेंद्र भगत, करमा भगत, विकास भगत और नंदे भगत के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। भुक्तभोगियों ने बताया हम सभी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा पाए। सूचना पर शनिवार कि सुबह स्थानीय मुखिया जतरू मुंडा सेकलेतरी गांव पहुंच भुक्तभोगियों से मुलाक़ात कर उनका हाल जाना। बताते चले कि चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन, लाधुप, बरवाटोली, चकला, जमीरा व डुमारो पंचायत के दर्जनों गांव जंगली हाथियों के उत्पात से कराह रहा है व ग्रामीणों की रात खौफ के साए में गुजर रही है। मुखिया ने भुक्तभोगियों को हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिया है। मुखिया ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। मौके पर कर्मा भगत, विकाश भगत, संगीता कुमारी, सुशांति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राजू भगत अनूप कुजूर, जगु भगत समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें