गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना पुनीत कार्य : महेंद्र
चंदवा में रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर भवानी कम्प्यूटर द्वारा राहगीरों के लिए पनशाला की व्यवस्था की गई है। भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद साहु ने इसका उद्घाटन किया और कहा कि गर्मी में प्यासे को पानी देना एक...

चंदवा, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर चेकनाका के समीप स्थित भवानी कम्प्यूटर सह डिजिटल स्टूडियो के सौजन्य से राहगीरों के लिए पनशाला की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद साहु ने पनशाल का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में प्रचंड गर्मी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे समय में प्यासे को पानी पिलाना पुनीत कार्य है। इस नेक कार्य के लिए उन्होंने भवानी कम्प्यूटर के संचालक श्रवण प्रसाद को साधुवाद दिया है। मौके पर सुरेन्द्र वैद्य, रिकी वर्मा, आदर्श रवि राज, शिवकेश्वर यादव, दीपू कुमार, अजय कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।