ग्राम अखरा के परहिया टोला का सोलर जलमीनार खराब, पेयजल संकट
बेतला के आदिम जनजाति बहुल ग्राम अखरा के परहिया टोला का सोलर जलमीनार कई महीनों से खराब है, जिससे पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। वार्ड सदस्य राजेंद्र परहिया और मुखिया मंजू देबी ने अधिकारियों से...
बेतला,प्रतिनिधि। क्षेत्र के आदिम जनजाति बहुल ग्राम अखरा के परहिया टोला का सोलर जलमीनार पिछले कई माह से खराब है। इससे टोला वासियों के समक्ष पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसबारे में वार्ड सदस्य राजेंद्र परहिया ने बताया कि खराब जलमीनार को ठीक कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड के अधिकारियों को कई बार कहा गया। पर इसपर सार्थक पहल करना अबतक किसी ने मुनासिब नहीं समझा। नतीजतन टोला वासी पेयजल की गंभीर समस्या से जूझने को विवश हैं। वहीं वार्ड सदस्य परहिया ने टोले वासियों की प्यास बुझाने के लिए वर्षों पुराने चापानल ही एकमात्र सहारा होने की बात बताई। वहीं मुखिया मंजू देबी ने कहा कि खराब जलमीनार को ठीक कराने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को कहा गया है। खराब जलमीनार को बहुत जल्द ठीक करा दिए जाने की उम्मीद है। मालूम हो कि उक्त टोले में करीब दो दर्जन परहिया जाति के लोग निवास करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।