स्वीप कार्यक्रम के तहत मैराथन पदयात्रा आज
चंदवा में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार को सुबह 6:30 बजे प्रखण्ड कार्यालय से शुरू होगा। इसमें...
चंदवा प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के दिशा निर्देशन में पूरे जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला व प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को चंदवा में मैराथन पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मैराथन पदयात्रा कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे प्रखण्ड कार्यालय से होगी, जो इंदिरा गांधी चौक, मेन रोड होते सुभाष चौक पहुंचने के उपरांत बुध बाजार होते खेल स्टेडियम पहुंचेगी जहां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा व गुब्बारा उड़ा कर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा। बीडीओ सह उप निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने युवाओं, समाज के प्रबुद्ध जनों, आम नागरिकों, विद्यार्थियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।