Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsVillagers Repair Well After Water Supply Issues Mahuadan

परहाटोली के ग्रामीणों ने चंदा कर चापाकल बनाया

महुआडांड़ के परहाटोली पंचायत में ग्रामीणों ने चापाकल की मरम्मत के लिए चंदा इकट्ठा किया। जल जीवन मिशन के तहत एक साल पहले जलमीनार का निर्माण हुआ था, लेकिन दोनों ही खराब हो गए। ग्रामीणों ने मुखिया से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 19 Jan 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on

महुआडांड़,प्रतिनिधि। प्रखंड के परहाटोली के पंचायत भवन स्थित चापाकल का मरम्मत ग्रामीणों ने चंदा इकट्टा कर रविवार को किया। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत यहां एक साल पूर्व जलमीनार निर्माण कराया गया था। जलमीनार से लगभग दो महीना तक पानी की आपूर्ति होने के बाद जलमीनार और चापाकल दोनों खराब हो गया। ग्रामीणों बलेसर नगेसिया, बिफन नगेसिया, बंसत, मोहन लोहरा समेत महिलाओं ने बताया कि जलमीनार को चालू कने को लेकर कई बार मुखिया व प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे चुके है। लेकिन जलमीनार चालू नहीं किया गया। यह भी बताया कि जलमीनार निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा बताया गया था, कि पांच साल तक इसका मेंटेनेंस किया जायेगा। लेकिन निर्माण के बाद एक बार भी मरम्मत नही कि गई है। जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने चंदा इकट्टा कर चापाकल का मरम्मत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है। गांव बस्ती में पेयजल की समस्या उत्पन्न होगी, लेकिन पूरे पंचायत में जल जीवन मिशन तहत बने जलमीनार खराब पड़े है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें