जलमीनार खराब को लेकर पेयजल विभाग कार्यालय के सामने दिया धरना
बरवाडीह के छेन्चा के ग्रामीणों ने पेयजल विभाग के कार्यालय के सामने जलमीनार और चापानल की खराब स्थिति को लेकर धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में जल संकट बढ़ रहा है, लेकिन विभाग सुधार में कोई...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा के ग्रामीणों ने जलमीनार और चापानल खराब रहने के खिलाफ पेयजल विभाग कार्यालय के सामने धरना दिया। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि गर्मी शुरू हो गया है,लेकिन खराब जलमीनार और चापानल को बनवाने के प्रति गम्भीरता नही दिखाई जा रही है। नतीजतन कई जलमीनार और चापानल खराब होकर पडा हुआ है। ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी जलमीनार निर्माण में जितना गम्भीरता दिखाते हैं,उसका रिपेयर के प्रति उतना ही सुस्ती बरती जाती है। प्रखण्ड में भी कई जलमीनार खराब है। समय रहते उसे ठीक नही किया गया तो ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट विकराल रूप ले सकता है। पेयजल विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार पांडेय ने ग्रामीणों से खराब जलमीनार और वैसे खराब चापानल की सूची मांगी है। कहा कि दूसरे विभाग से जल मीनार निर्माण हुए हैं,वही ज्यादा खराब है। सूची उपलब्ध होते ही खराब चापानल को ठीक करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।