दंबग ग्रामीण पर श्मशान घाट का रास्ता रोकने का आरोप
लातेहार के आरागुंडी पंचायत के पाहन टोला में ग्रामीणों ने आनंद भुईयां पर आरोप लगाया है कि उसने श्मशान घाट पहुंचने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। मनरेगा योजना के तहत गलत तरीके से मुर्गी शेड का निर्माण...
लातेहार,प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी पंचायत के पाहन टोला में शमशान घाट पहुंच पथ को अवरुद्ध करने का ग्रामीणों ने आनंद भुईयां पर आरोप लगाया है। ग्रामीण मुकेश अगेरिया, मोतीलाल यादव, कुश कुमार यादव,संगीता देवी, राजेश अगेरिया, रजंती देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आरागुंडी निवासी आनंद भुईयां के द्वारा मनरेगा योजना से गलत तरीके से मुर्गी शेड का निर्माण श्मशान घाट जाने वाले रास्ते के बीचों-बीच करा दिया गया था। जिसके कारण अंतिम संस्कार को लेकर शमशान तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि बाद में बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन देने के बाद मुर्गी शेड के निर्माण पर रोक लगा दिया गया। लेकिन निर्माण सामग्री उक्त मार्ग पर होने के कारण लोग श्मशान तक नहीं पहुंच पाते है। यह मामला रविवार को तुल पकड़ लिया। रविवार को पाहन टोला निवासी शिव नारायण अगेरिया की मौत हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट तक जाना था। परंतु श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर निर्माण सामग्रियां होने के कारण मार्ग अवरुद्ध देख ग्रामीण भड़क गए। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को संपर्क करने का भी प्रयास किया। ग्रामीणों ने मुखिया रवि भगत समेत अन्य ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण सामग्रियों को हटाया और उसके बाद स्व़ शिव नारायण अगेरिया का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में अगेरिया, पाहन व लोहरा समाज के लोग रहते हैं। जो पीढ़ी दर पीढ़ी इस श्मशान घाट का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ दबंगों के कारण जमीन का गलत तरीके से कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिले के उच्च अधिकारियों से श्मशान घाट जाने वाले रास्ता का सीमांकन करने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।