Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारVacant Positions in Barwadih Affect Government Work and Rural Services

बरवाडीह में कई विभाग में पद खाली,कार्य प्रभावित

बरवाडीह में कई सरकारी पद खाली हैं, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। सीडीपीओ, एमओ, बीसीओ, बीएओ, जेएसएस, एजीएम, कल्याण पदाधिकारी, मनरेगा बीपीओ और सीआई के पद वर्षों से खाली हैं। इनकी भरपाई चुनावी आचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 18 Nov 2024 01:31 AM
share Share

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के कई विभागों में कई पद खाली हैं। उक्त पद पर किसी अधिकारी की पदस्थापना नही किये जाने से सरकारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों को समय पर कार्य नही हो पा रहे हैं। खबरों के अनुसार बरवाडीह में सीडीपीओ,एमओ,बीसीओ, बीएओ,जेएसएस,एजीएम,कल्याण पदाधिकारी,मनरेगा बीपीओ,सीआई का पद खाली है। उक्त सभी पद प्रभार के भरोसे चल रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त विभाग का कार्य किस तरह निष्पादित होता होगा। इनमे एमओ, बीएओ, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, जेएसएस, बीपीओ, एजीएम का पद वर्षों से खाली है, लेकिन उन खाली पदों पर सम्बन्धित अधिकारियों को पदस्थापित अब तक नही किया गया है। उक्त विभागीय कार्य को प्रभार पर काम चलाना सरकार के लिए एक तरह से फितरत सी बन गई है। इतने विभाग में पद खाली रहने से ग्रामीणों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। समय पर उनके कार्यो का निष्पादन नही हो पाता है। इन पदों पर कब तक दूसरे अधिकारी को पदस्थापित किया जाएगा, यह पता नही चल पा रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद सम्भवतः खाली पदों पर पदस्थापना हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें