बरवाडीह में 28 हजार 800 कार्डधारियों की नहीं हुई इकेवाईसी
बरवाडीह में अब तक जविप्र के करीब 28 हजार 800 कार्डधारियों की ई केवाईसी नही हो सकी है। 30 अप्रैल तक हरहाल में उन कार्डधारियो की ई केवाईसी करने का लक्ष्

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में अब तक जविप्र के करीब 28 हजार 800 कार्डधारियो की ई केवाईसी नही हो सकी है। 30 अप्रैल तक हरहाल में उन कार्डधारियो की ई केवाईसी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इकेवाईसी करने की आखिरी तिथि 30 अप्रैल तक ही है। प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि बरवाडीह में लगभग 98800 कार्डधारी हैं। इनमें से लगभग 70 हजार कार्डधारियो की इकेवाईसी हो गई है। शेष बचे 28 हजार 800 कार्डधारियो की इकेवाईसी होना बाकी है। सभी जविप्र के डीलरों को 30 अप्रैल तक उक्त बचे कार्डधारियो की इकेवाईसी करने के लिए निर्देशित किया गया है। इकेवाईसी नही होने पर वैसे कार्डधारियो को राशन मिलना बंद हो सकता है। उन्होंने उन सभी कार्डधारियो से 30 अप्रैल तक हरहाल में जविप्र में जाकर इकेवाईसी कराने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।