Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारUnprecedented Transfer of Employment Workers by Garu BDO Amid Election Code

आचार संहिता के नियमों को अंगूठा दिखाते गारू बीडीओ ने किया रोजगार सेवकों का स्थानांतरण स्थानांतरण के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं : बीडीओ

लातेहार में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, फिर भी गारू बीडीओ ने चार रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया है। आचार संहिता के तहत ट्रांसफर वर्जित है। बीडीओ अभय कुमार ने अनभिज्ञता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 21 Nov 2024 01:13 AM
share Share

लातेहार संवाददाता ‌। विधानसभा चुनाव 2024 ई को लेकर जहां पूरे सूबे में आगामी 25 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। वहीं जिले के गारू बीडीओ द्वारा आचार संहिता की नियमों की अनदेखी कर 4 रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किए जाने का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। मालूम हो कि आचार संहिता के दौरान किसी भी तरह का ट्रांसफर या पोस्टिंग पूरी तरह वर्जित है। पर गारू बीडीओ ने अपने कार्यालय से निर्गत ज्ञापांक सं-983 दिनांक 20.11.2024 ई के द्वारा 4 रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया है,वह खुद में एक मिशाल और लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। बताते चलें कि उक्त ज्ञापांक के जरिए बीडीओ ने रोजगार सेवक सुरेश उरांव,सुमन कुमारी,आरती कुमारी और विश्वरंजन शर्मा को स्थानांतरित करते हुए क्रमशः कोटाम(रूद),धांगरटोला,करवाई (बारेसांढ़) और मायापुर पंचायत में दो दिनों के भीतर प्रभार लेने का आदेश दिया है। मामले में बीडीओ अभय कुमार ने पूरी तरह अनभिज्ञता जताते कहा कि रोजगार सेवकों के स्थानांतरण के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बहरहाल आचार संहिता के दौरान गारू बीडीओ का यह हैरतअंगेज कारनामा लोगों में काफी चर्चित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें