दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो घायल,रेफर
। थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहली सड़क दुर्घटना शेरेगड़ा पंचायत के बूकरू कोल साइडिंग के समीप घ

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहली सड़क दुर्घटना शेरेगड़ा पंचायत के बूकरू कोल साइडिंग के समीप हुई। जहां हाईवा अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे वाहन चालक बुकरू गांव निवासी नरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना जबरा के बरछिया गांव के पास घटी। यहां बरछिया की रहनेवाली धनेश्वरी मसोमात को सड़क पार करने के दौरान पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे महिला घायल हो गई। घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार एवं प्रकाश बड़ाइक के प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। इधर स्थानीय पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।